आज इस बात की आवश्यकता है कि हर व्यक्ति ऊर्जा के विभिन्न रूपों के बारे में जागरूक बने और विश्लेषण करें कि उनके द्वारा उपयोग की जाने वाली ऊर्जा से पर्यावरण को क्या-क्या नुकसान हो रहा है तथा प्रयत्न करें कि कैसे इसका सदुपयोग किया जा सकता है। इसलिए मध्य प्रदेश शासन द्वारा एक अभिनव पहल करते हुए ऊर्जा साक्षरता अभियान (UShA) शुरू किया गया है।
जिसका उद्देश्य प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को ऊर्जा, ऊर्जा संरक्षण एवं ऊर्जा स्त्रोतों के सही उपयोग इसके व्यय-अपव्यय से अवगत कराना है।
प्रश्नोत्तरी का आयोजन मध्य प्रदेश राज्य ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा MP-MyGov प्लेटफॉर्म के सहयोग से किया जा रहा है। क्विज तक पहुंच केवल एमपी-माईगॉव प्लेटफॉर्म के माध्यम से होगी और किसी अन्य चैनल के माध्यम से नहीं। प्रतिभागियों को 10 मिनट के भीतर 20 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। जैसे ही प्रतिभागी ‘प्रारंभ प्रश्नोत्तरी’ बटन पर क्लिक करेगा, प्रश्नोत्तरी शुरू हो जाएगी। एक बार सबमिट की गई प्रविष्टियां वापस नहीं ली जा सकतीं। प्रश्नोत्तरी में निहित प्रश्न सार्वजनिक रूप से उपलब्ध जानकारी पर आधारित होंगे।
No comments:
Post a Comment
Thank you for leaving your comment. Your comment will appear here after moderated by the administrator. Only comments having proper names of the person with a genuine content will be considered for publishing.