विद्यार्थियों का पंजीकरण : SOF IHO कक्षा 3 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए है।
पंजीकरण शुल्क: भारत, बांग्लादेश, भूटान और नेपाल के विद्यालय, SOF को प्रति विद्यार्थी / ओलंपियाड ₹ 125* (GST सहित) परीक्षा की लागत के लिए पंजीकरण शुल्क का भुगतान करते हैं। विद्यालय, प्रभारी शिक्षकों के मानदेय, शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को पढ़ाने और उनके मार्गदर्शन करने के पारिश्रमिक और अन्य खर्चों के तौर पर प्रति विद्यार्थी ₹ 25** का अतिरिक्त शुल्क ले सकते हैं। किसी भी प्रमुख शारीरिक अक्षमता से पीड़ित विद्यार्थियों के लिए या ऐसे भारतीय विद्यार्थी जिनके माता-पिता रक्षा कार्यों के दौरान शहीद हो गए हों, उनके लिए कोई भी शुल्क देय नहीं है।
*US$9 ౼ अन्य देशों के लिए
**US$1 ౼ अन्य देशों के लिए
SOF अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड एक स्तर पर आयोजित किया जाता है:
स्तर-1: परीक्षा का पहला स्तर प्रतिभागियों से संबंधित विद्यालयों में विद्यालय समयावधि में आयोजित किया जाता है।
(i) स्तर-1 प्रतियोगिता 60 मिनट की अवधि की एक परीक्षा है, जिसमें कक्षा 3 और 4 के लिए 35 तथा कक्षा 5 से 10 के लिए 50 वस्तुनिष्ठ (बहुविकल्पीय) प्रश्न शामिल हैं।
(ii) प्रश्न पत्र में तीन खंड होते हैं।
खंड-1: शब्द और व्याकरण बोध
खंड-2: रचनात्मक बोध
खंड-3: मेधावी खंड
(iii) परीक्षा की प्रत्येक तिथि के लिए अलग-अलग प्रश्न पत्र होते हैं।
(iv) परीक्षा का माध्यम हिंदी है।
(v) प्रश्न पत्रों को सेट करने के लिए CBSE, ICSE / ISC और राज्य बोर्डों के पाठ्यक्रमों का पालन किया जाता है।
(vi) परीक्षा, विद्यालय समयावधि में ही आयोजित की जाती है।
SOF IHO निम्नलिखित दो तिथियों पर आयोजित किया जाएगा౼
तिथि 1– 28 नवंबर, 2024
तिथि 2– 17 दिसंबर, 2024
• विद्यालय अपनी सुविधानुसार परीक्षा की तिथि का चयन कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment
Thank you for leaving your comment. Your comment will appear here after moderated by the administrator. Only comments having proper names of the person with a genuine content will be considered for publishing.