हिमाचल सरकार द्वारा ‘‘जनभागीदारी से सुशासन’’ हिमाचल का महा-क्विज का आयोजन किया जा रहा है। यह क्विज केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित है। क्विज का आयोजन प्रदेश सरकार के वेब पोर्टल ‘‘माईगव हिमाचल’’ पर होगा। क्विज में भाग लेने के लिए प्रतिभागी को माईगव हिमाचल पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाना होगा। माईगव पोर्टल पर पंजीकरण करवाना काफी सरल है। इसके लिए प्रतिभागी का अपना ईमेल अकाउंट और मोबाइल नंबर होना चाहिए। रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद माईगव पोर्टल के होम पेज पर क्विज से संबंधित बैनर होगा उस पर क्लिक करके क्विज से संबंधित पेज ओपन होगा। क्विज पर सरकार की योजनाओं से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे तथा उनके सही जवाब पर क्लिक करना होगा। इस क्विज में 8 राडंड होंगे, प्रत्येक राउंड में अव्वल प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को 1-1 हजार रुपए की नकद इनाम राशि भेंट की जाएगी।
8 राउंड में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान रहने वालों को क्रमशः 51,000 रुपए, 21,000 रुपए, 11,000 रुपए बतौर इनाम राशि भेंट की जाएगी।
‘‘हिमाचल का क्विज’’ के अंतर्गत सबसे पहले ‘‘महिला सशक्तिकरण’’ पर प्रश्नोत्तरी 11 मई, 2022 से 25 मई, 2022 तक होगी। ‘‘जनभागीदारी से सुशासन’’ हिमाचल का महा-क्विज जिसका उद्देश्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और सुशासन के बारे में प्रदेश के आमजन को जागरूक करना है। इस क्विज के माध्यम से जनता को सरकार की योजनाओं की जानकारी हो सकेगी और योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी काफी आसानी होगी। ‘‘जनभागीदारी से सुशासन’’ हिमाचल का महा-क्विज श्रृंखला में विभिन्न विषयों पर प्रश्नोत्तरी शुरू होगी। बता दें कि प्रश्नोत्तरी 2 भाषाओं, हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध होगी।
Start Date : 11 May 2022, 7:00 pmEnd Date : 25 May 2022, 11:30 pm
No comments:
Post a Comment
Thank you for leaving your comment. Your comment will appear here after moderated by the administrator. Only comments having proper names of the person with a genuine content will be considered for publishing.